धनतेरस का त्यौहार दिवाली से पहले ही आता है ये कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है | इस साल ये त्यौहार 25 अक्टूबर के दिन मनाया जायेगा | ऐसा कहा जाता है की इस दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे और सभी देवताओं को अमृतपान कराया | धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख समृद्धि और धन सम्पति की प्राप्ति होती है
धनतेरस के दिन जरूर करें ये उपाय हो जाओगे मालामाल
1 . धनतेरस के दिन शाम के समय घाट, गोशाला, बाबड़ी, कुआ और मंदिर आदि स्थानों पर दीप जरूर जलाए | धन सम्पति की वृद्धि के लिए इस दिन आप 13 दीप जलाए और इसके साथ ही तिजोरी में भगवान कुबेर की पूजा अर्चना करें |
2 . धनतेरस वाले दिन कुबेर भगवान के इस मंत्र का 11 वार जप जरूर करें |
"यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्य अधिपतये धन धान्य समृद्धि में देहि दापय स्वाहा | "
3 . धनतेरस वाले दिन भगवान यम को याद करना शुभ माना जाता है इस दिन यम भगवान को याद करने से अकाल मृत्यु का दर खत्म हो जायेगा |
4 . यदि आप धन की समस्या से परेशान है तो आप ऐसा करें | धनतेरस वाले दिन सूरज छिपने के बाद एक तेल का दीपक जलाए और उसके अंदर 13 कौड़िया रखकर माता लक्ष्मी और धनकुबेर के पूजा करें | अगले दिन मतलब की छोटी दिवाली के दिन इन कौड़िया को निकालकर घर के कोने में गाड़ दें |
5 . धन की वृद्धि के लिए आप ये उपाय भी करें | एक हल्दी की गांठ ले उसे लाल कपडे में बांधकर पूजा करने वाली जगह पर रख दें और जब आप दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने बैठे उस दिन उसे खोलकर कलावे में बांधकर तिजोरी में रख दें ऐसा करने से आपके जीवन में चल रही धन की समस्या जल्दी से जल्दी समाप्त हो जाएगी |
6 . धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी लक्ष्मी को कौड़िया चढ़ाने और कमल के गट्टो की माला अर्पण करने से भी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और सभी काम बनाने लगते है
7 . धनतेरस वाले दिन कुबेर यंत्र को खरीदना सबसे शुभ माना जाता है | अपनी दूकान या ऑफिस में इस यंत्र को रखने से आपके कार्य क्षेत्र में वृद्धि होती है |
8 . धनतेरस की शाम को चांदी के सिक्को पर हल्दी और केसर का तिलक लगाए और धन्वंतरि भगवान के सामने रख इनकी पूजा करें | पूजा करने के बाद इन सिक्को को उठाकर घर की तिजोरी में रख दें | ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि और धन सम्पति का वास होता है |